सुरभि न्यूज़ आनी। आनी खण्ड के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में एसएमसी की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें खेम सिंह ठाकुर को सर्वसम्मति से स्कूल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी में हेमराज, हरि राम नरू चन्द, सरसा देवी , बीना देवी, अनीता देवी, रूप सिहं , अशोक, शशि कुमारी इन्दिरा देवी, ध्यान सिहं नरू चदं, आशा कुमारी व सुरमा देवी का चुनाव भी आम सहमति सदस्य के रूप में हुआ। नव निर्वाचित प्रधान खेम चन्द ने विद्यालय विकास के लिए हर सभंव योगदान एवं सहयोग देने का विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों को आश्वासन दिया। आम सभा को पंचायत समिति सदस्य दीपन चौहन ने भी सम्बोधित किया और विद्यालय के मरम्मत कार्यो के लिये एक लाख रूपए की धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। बैठक को संबोधितत करते हुए पंचायत प्रधान डॉ चमन ठाकुर ने वैश्विक महामारी कोबिड-19 के कारण बाधित हो रही पढ़ाई पर अपनी चितां ज़ाहिर की और अभिभावकों को बच्चों का हर तरह से ध्यान रखने का आग्रह किया। अभिभावकों ने भी चर्चा में खुलकर भाग लिया और चर्चा के दौरान विद्यालय द्वारा नियमित रूप से चलाई जा रही ऑनलाइन कक्षाओं और अन्य ऑनलाइन गतिविधियों की प्रशंसा की।विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार बैस ने अपने धन्यवाद सम्बोधन में नवनिर्वाचित प्रधान एवं कार्यकारिणी के चयनित समस्त सदस्यों को बधाई दी और उपस्थित अभिभावकों से सरकार द्वारा चलाये गये हर घर पाठशाला कार्यक्रर्य म को सफल बनाने के लिए सकारात्मक सहयोग देने की अपील की। बठैक में मंच का संचालन विद्यालय के विज्ञान अध्यापक बाल कृष्ण कटोच ने निभाया। इस दौरान शिक्षक पोविन्द्र चौहान भी मौजूद रहे।
2021-07-18