सुरभि न्यूज़ (निखिल कौशल) सैंज। कुल्लू में भारी वर्षा के कारण काफी नुकसान हुआ है वर्षा के कारण जहां नदी नाले उफान पर है वहीं जगह-जगह भूस्खलन होने से बागवानों व किसानों की भूमि भी क्षतिग्रस्त हुई है। ऐसे में आज सैंज-औट मार्ग कछन नाला के पास मलबा आने के कारण यातायात के लिए अवरुद रहा। लेकिन बाद में लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर इस मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया। वही ग्राम पंचायत देवगढ़ गोही के बकशाल गांव में बुधराम के मकान के आगे भूस्खलन होने से उसके मकान को ढहने का खतरा हो गया है। ऐसे में उन्होंने इसकी सूचना राजस्व विभाग व पंचायत को दी और मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान केशवराम राम, वार्ड पंच और बीडीसी सदस्य जायजा लेने के लिए बुधराम के घर बकशाल पहुँचे और उन्हें आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही प्रशासन व पंचायत की ओर से राहत दिलवाएंगे। वही आपको बता दें कि बारिश होने के कारण सैंज नदी व साथ लगते छोटे-छोटे नाले भी उफान पर है जिस कारण सैंकड़ो किसानों व बागबानों की भूमि व फसल को काफी नुकसान हुआ है लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि क्षतिग्रस्त भूमि व फसल का आकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाए। ऐसे में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जनता से आग्रह किया है कि नदी नाले की ओर ना जाएं यदि ताकि किसी प्रकार की जान माल का नुकसान ना हो।
2021-07-28