सुरभि न्यूज़ कुल्लू। रोटरी क्लब कुल्लू ने वन विभाग के साथ मिलकर नेचर पार्क में वृक्षारोपण किया। रोटरी क्लब सेक्रेटरी अंशुल पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में रोटरी क्लब कुल्लू द्वारा इसी तरह से ज़्यादा से ज़्यादा पोधे रोपित करने व उनका संरक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर निकट भविष्य में पर्यावरण को बचाना है तो सभी को पेड़ लगाने चाहिए। इस मौक़े पर रोटरी क्लब कुल्लू के प्रेसिडेंट अमन भल्ला, सचिव अंशुल पराशर, रोटेरीयन अनुज मालिक, रोटेरीयन नवीन सोनी, रोटेरीयन इंदीवर मेहता, रोटेरीयन राजीव सिंह, नेचर पार्क मोहल में कार्यरत मैडम मीरा, श्री चूड़ सिंह, मोहल पंचायत के पंच व गाँव की महिलाओं ने विशेष रूप से इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।
2021-07-29