सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। बैजनाथ क्षेत्र के पूर्व विधायक ने शनिवार के दिन छोटाभंगाल घाटी का एक दिवसीय दौरा किया । इस दौरान उन्होंने सबसे पहले उनके साथ आए बैजनाथ कांग्रेस मंडल के पदाधिकारियों तथा छोटाभंगाल घाटी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुल्थान में स्थित वन विश्राम गृह के प्रांगण में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के निधन होने पर उनकी याद को तरोताजा रखने के लिए पूर्व विधायक किशोरी लाल की अगुवाई में देवदार का पौधा रोपित किया तथा पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की आत्मा की शान्ति के लिए सभी कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन भी रखा । इसके उपरांत पूर्व विधायक ने वहाँ पर उपस्थित घाटी के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान वहाँ पर उपस्थित स्थानीय कार्यकर्ताओं व घाटी के अन्य लोगों ने घाटी में आ रही विभिन्न समस्याओं को पूर्व विधायक किशोरी लाल के समक्ष रखी। घाटी में गत कई माह से चली आ रही बीएसएनएल की असुविधा के कारण नेटवर्किंग न होने की लोगों की मांग पर पूर्व विधायक किशोरी लाल ने पूर्ण विशवास दिलावाया कि बहुत जल्द ही घाटी के लोहारडी तथा कोठी कोहड़ में एयरटेल के मोबाइल टावर को स्थापित कर दिया जाएगा उन्होंने इस बारे में एयरटेल की कंपनी के उच्चाधिकारियों से बात कर दी है और एयरटेल कंपनी उच्चाधिकारियों ने भी यहाँ पर दो स्थानों में एयरटेल के मोबाइल टावर लगाने की पूरी हामी भर दी है। किशोरी लाल ने भाजपा पर आरोप लगाए कि इस घाटी में आजतक जो भी विकास कार्य हुए हैं वे सभी मात्र कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुए हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ पर सभी सरकारी संस्थानों में कई पड़ खाली चले हुए हैं यहाँ की कोठी कोहड़ तथा बड़ा ग्रां तथा में स्थित वेटनरी डिस्पेंसरियों में गत कई माह से फार्मासिस्ट के पड़ खाली चले हुए हैं। वहीँ यहाँ पर स्थित एक मात्र फल एवं सतंती उद्यान विभाग में आजकल मात्र एक चौकी दार के सिवाए सभी पड़ खाली चले हुए हैं। इसके साथ – साथ उनके कार्यकाल के दौरान ही स्वीकृत हुए महाविद्यालय मुल्थान के लिए धन स्वीकृत हो जाने के बावजूद भी अभी तक भाजपा सरकार इसका अपना भवन का निर्माण भी नहीं कर पाई है। उनके कार्यकाल में ही तैयार की गई लोहार डी-स्वाड जीप योग्य सड़क मार्ग की दयनीय हालत हो गई है। मुल्थान- बड़ा ग्रां सड़क मार्ग की हालत खराब हो चुकी है। वहीं बीड़ वाया राजगुन्धा बरोट सड़क का निर्माण कार्य आजकल पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। पुर्व विधायक किशोरी लाल ने बताया कि कुल मिलाकर प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार इस घाटी से बिल्कुल अन्याय ही कर रही है। उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार इस घाटी के लोगों के लिए भरपूर सुविधा देने के वजाय विभिन्न प्रकार की समस्याओं से घेर रही है| इस मौके पर उनके साथ कांगड़ा- चम्बा संसदीय क्षेत्र के युकां महासचिव मदन ठाकुर, बैजनाथ कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र जम्बाल, उपाध्यक्ष सीता राम, महासचिव पृथी करोटी, सचिव विकास चंद , प्रेम सिंह, बीडीसी सदस्य कविता ठाकुर, मुल्थान पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार, पोलिंग पंचायत के पूर्व प्रधान रूप चंद, कोठी कोहड़ पंचायत के उपप्रधान रणजीत सिंह सहित हीरालाल, सुदर्शन सिंह, मंगत राम, हरिया राम व संतोष कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
2021-08-21