Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी। खण्ड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों व अध्यापकों द्वारा स्कूल के उप प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी चुन्नीलाल की अध्यक्षता में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के ऊपर आजादी का अमृत महोत्सव शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को रैली व देशभक्ति के गीतों के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूल के स्वंय सेवियों व स्कूल के अध्यापकों द्वारा स्कूल परिसर से लेकर रशांडी,घई व डगसारी गांव में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वंय सेवियों व स्कूल अध्यापकों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया। स्कूल के उप प्रधानाचार्य चुन्नीलाल ने स्वंय सेवियों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी का इतिहास बहुत संघर्ष मय रहा है। आजादी के परवानों ने देश को आजाद करवाने में और लोगों में देश प्रेम की भावना पैदा करने के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है यही वजह है कि लोगों के सहयोग व स्वतंत्रता के सेनानियों के सघर्ष से भारत आजाद हुआ है । उन्होंने कहा की हर व्यक्ति में अपने देश के प्रति देश प्रेम की भावना होना बहुत जरूरी है। उन्होने स्वंय सेवियों से आहंवान किया कि वह अपने और परिवार को देश प्रेम की भावना से प्रेरित करें और देश प्रेम की भावना को घर घर तक पहुंचाए। उन्होंने बच्चों व अध्यापकों द्वारा गाये गये देश भक्ति के गीतों की सराहना की । इस अवसर पर स्वंय सेवी प्रियंका, पंकज ठाकुर, रमेश राणा, प्रिया, नेहा व यशपाल तथा अंग्रेजी के प्रवक्ता तिलक राज ठाकुर, अर्थशास्त्र प्रवक्ता पवन रांगड़ा, टीजीटी गोविंद ,प्रमोद, रणजीत ठाकुर, भाषा अध्यापक गुप्त राम व वोकेशनल अध्यापक सोमराज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उगम राम व सीता देवी ने भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।