सुरभि न्यूज़ (ख़ुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटा भंगाल घाटी में लगभग आठ हजार की ऊँचाई पर बिल्कुल एकांत ही राजगुन्धा गाँव से पशिचम दिशा की ओर बिल्कुल चढाई वाले रास्ते को पारकर लगभग किलोमीटर दूर फुतकी गढ़ नामक स्थान पर स्थित पवन पुत्र जय हनुमान की मूर्ति पर एक भव्य मंदिर बनाया जाए। इसके लिए बड़ा ग्रां पंचायत की प्रधान चंद्रमणी सहित छोटाभंगाल घाटी के समस्त लोगों ने बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी से जोरदार ढंग से मांग की है।

पंचायत प्रधान चन्द्रमणी सहित बड़ा ग्रां के बुजूर्ग डूमणू राम, प्यार चंद, सुनील दत्त, धर्मं चंद, नानक चंद व प्रेम सिंह ने स्थानीय विधायक, प्रशासन तथा देश व प्रदेश की समस्त सरकारी व गैर सरकारी समाजसेवी संस्थाओं से मांग की है कि छोटाभंगाल घाटी के फुतकी गढ़ नामक स्थान पर विराजमान लोगों की अटूट आस्था का केन्द्र बनी जय हनुमान जी की इस मूर्ति को एक भव्य मंदिर बनाकर इस मूर्ति को पूरे विधिविधान से स्थापित किया जाए। इस बारे में बड़ा ग्रां पंचायत की प्रधान चंद्रमणी तथा इन समस्त लोगों का कहना है कि फुतकी गढ़ नामक स्थान पर बेशक ही यह जय हनुमान की यह मूर्ति एकांत में विराजमान है मगर फिर भी यह लोगों की अटूट आस्था का ही केन्द्र बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर सरकार व प्रशासन को प्रस्ताव पारित कर किया जाएगा।