गुमशुदा मनीष कुमार 6 अगस्त से लापता सुचना देने वाले को पांच हजार नगद इनाम        

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट।  बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पारग डाकघर संसाल तहसील बैजनाथ जिला काँगड़ा के निवासी मोहन लाल सपुत्र रमेश चंद ने प्रैस को जारी ब्यान में बताया कि उनका छोटा भाई मनीष कुमार उर्फ टीनू (20) कद 5 फुट 4 इंच रंग सांवला है। जिसने काले रंग की पेंट ओर सफेद रंग की कमीज़ पहन रखी है।  मोहन लाल ने बताया कि उनका छोटा भाई मनीष कुमार 6 अगस्त को दवाई लेने के लिए बैजनाथ गया था।  मगर उसके बाद आज दिन तक घर वापिस नहीं आया है।  उन्होंने बताया कि उन्होंने परिजनों के साथ दूरदराज, नज़दीकी रिश्तेदारों के घरों सहित आसपास के गाँवों में बेहद तलाश भी की मगर उनका कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 8 अगस्त को बैजनाथ थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है।  मगर उसके बावजूद भी कोई भी सुराग मालूम नहीं हुआ।    गुमशुदा के बड़े भाई मोहन लाल ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि जिस किसी को इसकी सूचना मिले या फिर इस खबर को मनीष स्वयं ही पढ़े तो उन्हें अवगत करवाया जा रहा है कि घर में उनकी मां बेहद बीमार चल रही है सीधे घर चले आये।  सूचना देने वाले मोवाइल नम्बर 9015114012 पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना देने वाले व्यक्ति को जनकल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष चुनी लाल सभा की ओर से 5000 रूपए की नगद धन राशि इनाम बतौर प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *