सुरभि न्यूज़ आनी। जिला परिषद कुल्लू के चेयरमैन पंकज परमार ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र अमरबाग , कुशकुटल आदि का दौरा किया। इस दौरान पंकज परमार ने जहां बाढ़ से हुये नुकसान का जायजा लिया, वहीं प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की।
पंकज परमार ने बताया कि शुक्रवार रात को गुगरी गाड नाले में अचानक आई बाढ़ में जहां सेब के बागीचे को नुकसान पहुंचा वहीं एक टिप्पर बह गया और गाडा घरट पेयजल लाइन को नुकसान पहुंचा, जिससे दर्जनों गांव की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गयी है, जिसे ठीक करने को लेकर जिला परिषद कुल्लू के चेयरमैन पंकज परमार ने जलशक्ति विभाग से सम्पर्क कर इसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश भी दे दिए ।