जिला के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू।जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 एवं रिटर्निंग आफिसर पुस्तिका-2014 के अध्याय-2 के पैरा 2.9.1 में दिए गए प्रावधानों के अनुससरण में 2-मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले जिला कुल्लू के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 22-मनाली, 23-कुल्लू, 24-बंजार तथा 25-आनी (अनुसूचित जाति) के मतदान केन्द्रों की सूचियों को भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के उपरांत अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में अब मतदान केन्द्रों तथा सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 552 से बढ़कर 604 हो गई है जिसमें से 552 मतदान केन्द्र तथा 52 सहायक मतदान केन्द्र होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें 22-मनाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 109 मतदान केन्द्र तथा 24 सहायक मतदान केन्द्र हो गए हैं। इसी प्रकार 23-कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 154 मतदान केन्द्र तथा 14 सहायक मतदान केन्द, 24-बंजार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 145 मतदान केन्द्र तथा 4 सहायक मतदान केन्द जबकि 25-आनी (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 144 मतदान केन्द्र तथा 10 सहायक मतदान केन्द स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों की अंतिम सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय कुल्लू तथा समस्त सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उपमंडलाधिकारी नागरिक) के कार्यालयों में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *