आदर्श विद्यालय आनी के छात्रों ने मनाया मानव वन्य-प्राणी सम्बन्धों पर आधरित खोज कार्यक्रम

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। आदर्श विद्यालय आनी के होनहारों ने मानव  वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जायेगा। लोगों में वन और वन्य-प्राणियों के प्रति लगाव और जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से सप्ताह के दौरान विभिन्न आयोजन के किये।  उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में बच्चों ने वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में बहुत रुचि और उमंग से भाग लिया। इससे बच्चों में वन और वन्य-प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी है। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान प्रदेश में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिये वन्य-प्राणी संरक्षण पर व्याख्यान, निबंध, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताएँ होंगी।  कार्यक्रम में  आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्थानीय समुदाय और सांस्कृतिक धरोहर का भी समावेश किया।  शिक्षको ने विद्यार्थियों के लिये भाषण, पेंटिंग, रांगोली, प्रश्न-मंच, निबंध आदि प्रतियोगिताएँ करवाई । जिसका परिणाम कुछ  इस तरह से रहा नारा लेखन में कक्षा छठी के छात्र अयान शर्मा प्रथम , कक्षा सातवी के छात्र निखिल सचदेवा दूसरा, रोहित चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता  हिंदी माध्यम में दसवीं कक्षा से नमन ने प्रथम स्थान, जमा एक से भूमिका ठाकुर ने दूसरा और वैशाली ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी माध्यम में जमा दो की छात्रा मनीषा प्रथम, जमा एक कि छात्रा प्रेरणा शर्मा दूसरा और रुहानिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। उपरोक्त परिणाम विद्यालय के  विषय विशेषज्ञों ने सांझा किये। इस उपलक्ष पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद ने प्रतियोगिता में विजित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों से और अधिक महेनत व प्रयास करने का आवाहन किया। इस उपलक्ष पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिता में भाग लेने का आवाहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *