तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत कंडीधार के महेन्द्र सिंह बने उपप्रधान संघ के अध्यक्ष

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (परस राम भारती) गुशैनी बंजार। जिला कुल्लू के विकास खंड बंजार में ग्राम पंचायत उपप्रधान संघ इकाई का गठन से सर्वसम्मति किया गया है। आज रविवार को विकास खंड बंजार के उपप्रधान संघ के चुनाव लारजी में सर्वसमती से सम्पन्न हुए। उपप्रधान संघ खण्ड बंजार में नव निर्वाचित प्रवक्ता एवं ग्राम पंचायत शिल्ली के उपप्रधान मोहर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चुनाव आपसी समन्वय और सहमति के साथ संपन्न हुए जिसमें क्षेत्रिय सन्तुलन, योग्यता और युवाओं की समेकित भूमिका को ध्यान में रखा गया है। ग्राम पंचायत कोटला के वरिष्ठ उपप्रधान लाल सिंह की अध्यक्षता में यह चुनाव दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक सौहार्दपूर्ण बातावरण में संपन्न हुए है। इन्होने बताया कि उपप्रधान संघ हमेशा की तरह एक टीम के रूप कार्य करेगा तथा यह भी निर्णय लिया गया है कि विकास खंड बंजार के उपप्रधानों की अपनी समस्याओं, कठिनाईयों और जनहित के मुद्दों को सामूहिक रूप से हल करने का प्रयास किया जाएगा। लारजी में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए इस चुनाव में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत कंडीधार के उपप्रधान महेन्द्र सिंह को उपप्रधान संघ खण्ड बंजार का अध्यक्ष, कनौन पंचायत के उप प्रधान दिवान डोगरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दुशाहड पंचायत के उपप्रधान ठाकुर दास को उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत चकुरठा के उपप्रधान मेहर रोशन लाल ठाकुर को महासचिव, ग्राम पंचायत पेखड़ी के उपप्रधान वीरेन्द्र सिंह भारद्वाज को सह सचिव, ग्राम पंचायत मशीयार के उपप्रधान बीर सिंह को कोषाध्यक्ष, ग्राम पंचायत शिल्ली के उपप्रधान मोहर सिंह को प्रवक्ता, ग्राम पंचायत धाऊगी के उपप्रधान मनमोहन सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी, ग्राम पंचायत कलवारी के उपप्रधान सुनील ठाकुर को सलाहकार, ग्राम पंचायत चनौन्न के उपप्रधान ज्ञान चंद और ग्राम पंचायत बनोगी के उपप्रधान योग राज को सह सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया है। उपप्रधान संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने कहा कि बंजार ईकाई पंचायत उपप्रधानों के हक और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और बंजार क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को एकजूट होकर सामूहिक रूप से हल करने के प्रयास किए जाएंगे। इन्होंने खण्ड बंजार के उपप्रधानों से अनुशासित होकर नियमानुसार कार्य करने का आवाहन किया है तथा कहा है कि अगर उपप्रधान मजबूत होंगे तभी ग्राम पंचायतें भी मजबूत होंगी। इन्होंने कहा कि जनता ने हमें विकास कार्य के लिए उपप्रधान पद के लिए चुना है इसलिए हमें भी अब मेहनत, लगन और पूर्ण निष्ठा से जनता के लिए कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *