सुरभि न्यूज़ कुल्लू। द्वितीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल बबेली कैंप कुल्लू में 15 से 16 नवम्बर, 2021 तक दो दिवसीय क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) आईटीबीपी की अंतर वाहिनियों के लिए 36वीं अंतर वाहिनी एआईपीडीएम शुटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज इस प्रतियोगिता का पंकज कुमार भगत द्वितीय कमान आईटीबीपी द्वारा शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बल में अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) की एक सशक्त टीम का गठन करना है ताकि इंट्राफ्रंटियर एआईपीडीएम शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय मुख्यालय (शिमला) आईटीबीपी की द्वितीय, 17वीं, 19वीं, 43वीं तथा 50वी वाहिनी भाग ले रही हैं।
2021-11-15