मनाली में 2 से 6 जनवरी तक दो साल के बाद बड़े स्तर पर मनाया जाएगा राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवॉल उत्सव -गोविंद ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ मनाली। मनाली का प्रसिद्ध राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवॉल का आयोजन आगामी दो से छः जनवरी तक मनु रंगशाला में आयोजित किया जाएगा। कार्निवॉल के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आमंत्रित किया जाएगा। यह बात शिक्षा, कला व भाषा संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को मनाली में कार्निवाल की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल विंटर कार्निवॉल कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया, लेकिन इस बार बड़े स्तर पर मनाने के लिये कवायद शुरू कर दी गई है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस बार का विंटर कार्निवाल मनाली व जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के थीम पर आधारित होगा। उन्होंने कहा मनाली में बड़ा दिन व नववर्ष मनाने के लिये लाखों की संख्या में देश के कोने-कोने से सैलानी आते हैं। यदि पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए तो पर्यटक नववर्ष मनाने के बाद विंटर कार्निवाल के पूरा होने तक मनाली में रूक सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्निवाल के दौरान पैराग्लाईडिंग, रिवर रॉफ्टिंग, स्कीईंग, आईस स्केटिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का एक सुनियोजित ढंग से आयोजन किया जाएगा। इन खेलों के प्रति सैलानियों को प्रोत्साहित करने के पुरजोर प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा स्थानीय तौर पर अनेक इण्डोर व आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कार्निवाल के प्रत्येक दिन को अलग-अलग थीम देने के प्रयास करेंगे और थीम आधारित गतिविधियां की जाएंगी। जिला के व्यंजनों को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करके स्टॉल के माध्यम से सैलानियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों विशेषकर महिलाओं की आर्थिकी को भी संबल मिलेगा। कार्निवाल में पारंपरिक परिधानों में महिला मण्डलों की नाटी इत्यादि की व्यवस्था करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि स्थानीय पट्टू व शॉल को और अधिक बढ़ावा मिले। पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के मनोरंजन के लिए कार्निवाल के सभी दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। फिल्मी पार्श्व गायक को किसी एक संध्या में आमंत्रित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जिला की संस्कृति से सैलानियों को रू-ब-रू करवाना भी एक उद्देश्य है जिससे हमारी संस्कृति का बखान देश-विदेश में होता है। स्थानीय महिला मण्डलों, युवक मण्डलों व सांस्कृतिक दलों की लोक नृत्य प्रतियोगिताएं भी कार्निवाल के दौरान आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि वॉयस ऑफ कार्निवाल के लिये भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रथम तीन शरद सुंदरियों तथा वॉयस आफ कार्निवाल को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्निवॉल में शरद सुंदरी के चयन के लिए प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसमें देश के विभिन्न भागों से लड़कियां भाग लेंगी। विंटर क्वीन प्रतियोगिता दर्शकों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहती है और उत्सव के दौरान हर रोज इस प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मनु रंगशाला में उमड़ पड़ते हैं। इस प्रतियोगिता के लिये अधिक से अधिक संख्या में लड़कियां भाग लें, इसके लिये राष्ट्र स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सभी के लिये खुली होती है। कोई भी लड़की इसमें भाग ले सकती है। शिक्षा मंत्री ने एसडीएम मनाली को कार्निवाल के सफल आयोजन के लिये विभिन्न उप-समितियों का शीघ्र गठन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी समितियां सौंपी गई जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए अभी से जुट जाएं। उन्होंने होटल एसोसियेशन, टैक्सी व वोल्वो एसोसियेशन, खेल संघों तथा पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी सभी एसोसियेशनों के पदाधिकारियों को कार्निवाल को सफल बनाने के लिये भरपूर योगदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कार्निवाल हमारा अपना उत्सव है और इसे जितने बड़े स्तर पर मनाया जाएगा, उतना ही पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा। गोविंद ठाकुर ने कहा कि कार्निवाल की स्मृतियों को संजोकर रखने के लिये एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। स्मारिका में विभिन्न विभाग, निगम व बोर्ड तथा अन्य प्रतिष्ठान व संस्थाएं अपना विज्ञापन दे सकती हैं। उन्होंने डीपीआरओ तथा जिला भाषा अधिकारी को एक खूबसूरत व जानकारीयुक्त स्मारिका तैयार करने को कहा। गोविंद ठाकुर ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी एसोसियेशनों के पदाधिकारियों के सुझाव प्राप्त किये। उन्होंने कहा कि कार्निवाल किस प्रकार से भव्य और आकर्षक बनाया जा सकता है, इसके लिये प्रत्येक संस्थान अथवा व्यक्ति का सुझाव आमंत्रित है। बैठक की कार्यवाही का संचालन एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने किया। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, रजनी ठाकुर, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, उपाध्यक्ष मनोज लारजे, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा होटल, साहसिक खेल, टैक्सी व अन्य एसोसियेशनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे तथा सभी ने कार्निवाल को बड़े स्तर पर मनाने के लिये अपने सुझाव दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *