सुरभि न्यूज़ कुल्लू। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र छिमे अंगमों ने स्वागत किया और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के तहत जिला में पिछले तीन सालों के दौरान 15 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी 520 स्वरोजगार अपनाने वाले युवाओं व युवतियों को प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अपना उद्यम स्थापित करने के लिये एक करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है जिसमें से 60 लाख रुपये के ऋण पर महिलाओं के लिये 30 प्रतिशत, विधवा महिला के लिये 35 प्रतिशत व पुरूषों के लिये 25 प्रतिशत का उपदान प्रदान किया जाता है। यही नहीं ब्याज में भी पांच प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अनेक योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 450 महिलाओं को खड्डियां वितरित की जा रही हैं। इन सभी महिलाओं को दो माह का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है और स्टाईपण्ड भी प्रदान किया गया है।
2021-12-09