22 करोड़ की लागत से आठ पुलों का निर्माण:गोविंद सिंह ठाकुर

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। गोविंद ठाकुर ने कहा कि वह मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। पिछले चार सालों के दौरान अनेकों सड़कों व पुलों का निर्माण किया है। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगतसुख में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा महिलाओं को हथकरघा संवर्धन एवं हस्तशिल्प समेकित प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत निःशुल्क खड्डी वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।उन्होंने कहा कि 22 करोड़ रुपये की लागत से वामतट पर आठ पुलों में से छः का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि दो पुलों का निर्माण अगले दो माह में पूरा कर लिया जाएगा।  जगतसुख में पानी की समस्या का समाधान किया। भनारा गांव को सड़क बनाई और पानी की भी व्यवस्था की। शमी नाला सड़क का निर्माण कर इसे पक्का भी किया। उन्होंने कहा कि सजला गांव में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की गई है और जल्द ही अस्पताल की सुविधा लोगों को मिलेगी। गोविंद ठाकुर ने इस अवसर पर जगतसुख विकास खण्ड की 150 महिलाओं में से प्रतीकात्मक तौर पर 30 महिलाओं को आधुनिक खड्डियां वितरित की और साथ ही हस्तशिल्पी के पहचान पत्र भी सभी महिलाओं को वितरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *