आनी जमा दो आदर्श स्कूल में सम्पन्न सात दिवसीय एनएसएस शिविर

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा ) आनी। आनी स्थित राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय में गुरुवार को सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन हो गया।जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्राम पंचायत रोपा की प्रधान अन्नू ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा प्रेस सचिव बुद्धि  सिंह ठाकुर और भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण लता ठाकुर, कन्या जमा दो विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर तथा भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पूर्ण ठाकुर आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय प्रशासन ने  मुख्यअतिथि व अन्य बिशिष्ट अतिथियों को टोपी.शॉल. मफलर व बैच पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। कार्यक्रम में एनएसएस के छात्रों ने सुंदर लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा।  इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने जहां स्कूल की उपलब्धियों को गिनाया.वहीं उन्होंने स्कूल की समस्याओं से भी मुख्यातिथि को अवगत कराया।वहीं एनएसएस स्वयंसेवी छात्रा रुचि वर्मा ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
जबकि एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह वर्मा ने एनएसए के विशेष सात दिवसीय  शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा किये सामाजिक कार्य व स्रोत व्यक्तियों से ली गई जानकारी को प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि शिविर में कक्षा जमा एक व जमा दो के कुल 55 छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर कन्या जमा दो स्कूल के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने जहां छात्रों से शिक्षा जीवन में  नशे जैसी बुराईयों से  दूर रहकर शिक्षा के सात सात   शरीर के बौद्धिक व शारिरिक बिकास के लिए खेलकूद समेत अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।वहीं शिविर की मुख्यातिथि भाजपा नेत्री अन्नू ठाकुर ने छात्रों से जीवन में एक सही लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।उन्होंने विद्यार्थी जीवन में एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला  और कहा कि एनएसएस से जुड़कर न केवल स्वयंसेवियों के व्यक्तित्व में निखार आता है बल्कि एकता,अनुशासन व संस्कार जैसे गुणों का भी विकास होता है ।उन्होंने  कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का मूल मंत्र मेहनत व दृढ़ आत्मविश्वास है ।उन्होंने शिविर की सफलता के लिए विद्यालय प्रशासन को  अपनी ओर से 5 हजार रु की राशि भेंट की। कार्यक्रम के अंत में लोक वाद्य यंत्र की धुन और लोक गीतों के साथ नववर्ष  की स्वागत बेला पर  एक सामूहिक नाटी का आयोजन किया।। इस उपलक्ष पर मुख्यातिथि अन्नू ठाकुर के साथ विशेष अतिथि प्रधानाचार्य जवाहर  ठाकुर .भाजपा मंडल प्रेस सचिव बीएस ठाकुर.आईटी सेल की सदस्य प्रवीण लता.एसएमसी अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर.प्रवक्ता नरेश ठाकुर, टेक चंद शर्मा, महिंदर किशोर,अजय कुमार, लीला देवी, मोनिका चौहान, धर्मेन्द्र वर्मा, पंकज कुमार, रविंदर कुमार, रिंकू देवी ,गिरधारी लाल, शौनु राम, संतीश खाची व पूर्ण चंद सहित विद्यालय का अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *