सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। जोगिन्द्र नगर के महिषासुर मर्दिनी तुलसी नगर एहजू मंदिर में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर 30 जनवरी से 5 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आचार्य संजीव कृष्ण छह दिनों तक श्रीमद भागवत कथा को सुनाएंगे। मंदिर के संस्थापक मस्त राम वालिया ने बताया कि वसन्त पंचमी के उपलक्ष्य पर हर वर्ष ही मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी 31 जनवरी से 4 फरवरी तक आचार्य संजीव कृष्ण द्वारा भागवत कथा सुनाई जाएगी जबकि 5 फरवरी को भागवत कथा का समापन होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन भागवत कथा सुनाने का समय दिन को एक से शाम चार बजे तक होगा और 5 फरवरी को प्रातः नौ बजे से यज्ञ, पूर्णाहुती, कन्या पूजन , श्रीमद भागवत कथा का समापन तथा दोपहर डेढ़ बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के संस्थापक मस्त राम वालिया ने क्षेत्र वासियों को भागवत कथा में भारी से भारी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।
2022-01-29