सुरभि न्यूज़ कुल्लू। सोशल मीडिया में ग्राम पंचायत गाहर पर आरोप लगाया जा रहा है कि पंचायत घर में रखा फर्नीचर गायब हो गया है। ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान रोहित वत्स धामी ने गांववासियों से अपील करते हुए कहा कि इस अफवाह से सावधान रहें। प्रधान रोहित वत्स धामी ने कहा की कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पंचायत पर आरोप लगाए जा रहे है कि फर्नीचर गायब कर दिया गया है। आप फोटो में देख सकते है कि एक साइड आरोप लगाया गया है की फर्नीचर गायब हो गया है जबकि दूसरी फोटो में आप देख सकते है की उसी फर्नीचर पर उपायुक्त कुल्लू अशुतोष गर्ग और सभी प्रशासनिक अधिकारी बैठे हुए है। ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान ने सभी गांववासियों से अपील की है अफवाह फैलाने वाले लोगों की बातों में न आए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो फर्नीचर फोटो में दिखाया जा रहा है वह पंचायत में ही दूसरी मंजिल के सभागार हॉल में लगाय गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि गांव के विकास में अपना सहयोग दे तथा इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचे।
2022-03-25