सुरभि न्यूज़ चंडीगढ़
मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिर्विद्, 9815619620
इस साल आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि 30 जून से शुरू हो रहे हैं, जो कि 08 जुलाई तक रहेंगे।
आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि, प्रतिपदा तिथि से शुरू होंगी. प्रतिपदा तिथि 29 जून, की सुबह 08:21 बजे से 30 जून की सुबह 10:49 बजे तक रहेगी।
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्र के लिए कलश स्थापना गुरुवार, 30 जून को सुबह 5 बजकर 26 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 43 मिनट तक कर सकेंगे।
शीघ्र रोजगार की प्राप्ति के लिए उपाय
देवी के समक्ष घी का दीपक जलाएं। नौ बताशे लें और हर बताशे पर दो लौंग रखें। अब सारे बताशे एक एक करके देवी को अर्पित करें। यह प्रयोग नवरात्रि की किसी भी रात्रि को करें।
शीघ्र विवाह के लिए उपाय
देवी के समक्ष रोज एक घी का दीपक जलाएं। इसके बाद उनको रोज लाल फूलों की माला अर्पित करें। शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें। यह प्रयोग नवरात्रि की हर रात्रि को करें।