सुरभि न्यूज़
आनी
जलागम विकास परियोजनाएं एवं स्प्रिंगशेड प्रबंधन-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत खरघा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आनी के विधायक किशोरी लाल सागर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। विधायक किशोरी लाल सागर ने उपस्थित लोगों से पानी के महत्व को समझते हुए इसका संरक्षण करने की अपील की। विधायक सहित उपस्थित सभी लोगों व बच्चों ने जल संरक्षण की शपथ ली। वहीं स्कूली बच्चों ने नाटक के माध्यम जल संरक्षण का सन्देश देने के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं ने खुद बनाये और तैयार किये उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जिसका विधायक किशोरी लाल सागर और बीडीसी निरमण्ड के चेयरमैन दलीप ठाकुर ने अवलोकन किया। जल सरक्षण के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पंचायत समिति अध्यक्ष दलीप ठाकुर, बीडीओ निरमण्ड मृकना देवी, कुशवा पंचायत के प्रधान एवं निरमण्ड खण्ड प्रधान संघ के प्रधान कैलाश ब्रामटा, एलएसइओ निरमण्ड खण्ड सुरेंद्र कौंर, खरगा पंचायत के प्रधान नेसु राम विमल, ब्रो पंचायत प्रधान शशि कटोच और देवेंद्र वर्मा, दिनेश ठाकुर, परस राम, मदन गोस्वामी, प्रताप ठाकुर, रमेश चौहान और सभी महिला मंडलों के प्रधान, सदस्य, व स्वंय सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।