बिलासपुर जिले की बेटी नेहा ठाकुर ने पंजाबी फिल्म शक्करपारे में दी है अपनी मधुर आवाज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

विजयराज उपाध्याय , बिलासपुर

पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री में एक और लव स्टोरी शामिल हुई है जिसका नाम है शक्करपारे। इस फिल्म में मेन लीड एक्ट्रेस व मॉडल लव गिल ने निभाई है वहीं एकलव्य पदम इसके मुख्य अभिनेता की भूमिका में हैं। हिमाचल प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात यह है कि इसमें बिलासपुर जिले के बरमाना की रहने वाली नेहा ठाकुर ने अपनी मधुर गीत के साथ मुंबई के पार्श्वगायक प्रभ गिल ने अपनी आवाज दी है। नेहा ठाकुर बरमाना के जाने-माने समाजसेवी चमन ठाकुर की पुत्री हैं। इससे पहले भी वह कई गीत गा चुकी है लेकिन बड़े बजट की पंजाबी फिल्म में गाने का उनका यह पहला अवसर है। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस फिल्म के निर्देशक वरुण खन्ना ने बताया कि गोल्डन इंटरनेशनल प्रोडक्शन हाउस के तहत इसे 5 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां पंजाबी लोग विदेशों में भी रहते हैं वहां भी यह फिल्म रिलीज की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में हिमाचल के बरमाना की लड़की नेहा ठाकुर ने अपनी आवाज दी है। जबकि अन्य गायकों में प्रभ गिल, कुलविंदर बिल्ला, शाहिद माल्या व एकलव्य पदम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग अंबाला चंडीगढ़ पंजाब तथा हिमाचल के मनाली में हुई है। उन्हें हिमाचल बहुत अच्छा लगता है क्योंकि हिमाचल के लोग भोले भाले हैं और यहां का वातावरण भी बहुत सुंदर और मनमोहक है। इस अवसर पर बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय चेयरमैन सीमा संख्यान और प्रसिद्ध समाजसेवी चमन ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *