सुरभि न्यूज़
शिमला
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चैड़ा मैदान में 63-शिमला विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत चलाए जा रहे उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं एक सशक्त माध्यम है जो अपने घर आस पड़ोस तथा अन्य स्थानों पर स्वीप गतिविधियों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा सकते है।
उनहोंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नारा लेखन व निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्र छात्राऐं बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चैड़ा मैदान में नारा लेखन व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 200 प्रतिभागियों नें भाग लिया।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एक अक्तुबर 2022 तक 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा अपने वोटर कार्ड बनवाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाए।
कार्यक्रम में उप मण्डलाधिकारी शहरी भानू गुप्ता द्वारा वोटर कार्ड तथा निर्वाचन प्रक्रिया में विद्यार्थियों के योगदान पर विस्तृत जानकारी प्रदान की ।इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के अधिकारी तथा स्वीप टीम तथा संस्थान के प्रधानार्चाय की प्रबन्धक समिति द्वारा स्वीप गतिविधियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई ।