Listen to this article
सुरभि न्यूज़
कुल्लू
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू से प्राप्त सूचना के अनुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पुलिस लाइन कुल्लू के फुटकर भंडार (केएचसी) स्टोर का निम्नलिखित सामान जिसे कंडेमनेशन बोर्ड द्वारा नकारा घोषित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू से प्राप्त सूचना के अनुसार सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पुलिस लाइन कुल्लू के फुटकर भंडार (केएचसी) स्टोर का निम्नलिखित सामान जिसे कंडेमनेशन बोर्ड द्वारा नकारा घोषित किया गया है।
इस नाकारा सामान की पुलिस लाइन कुल्लू के परिसर में दिनांक 15 सितम्बर 2022 समय 11बजे, नीलामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू की अध्यक्षता में की जाएगी।
इच्छुक बोलीदाता इस नीलामी में उपरोक्त तिथि व समय पर पुलिस लाइन कुल्लू में भाग ले सकते हैं।
सामान का विवरणइस प्रकार है, कुर्सी दफ्तरी 4 व 10, डाइनिंग कुर्सी 6, पेपर रेक 1, मेंज़ सनमाइका/ दफ्तरी 16, कंप्यूटर टेबल 1, कंप्यूटर कुर्सी 6 व 7, हिमाचल मेटल कुर्सी 5,1,1, 3 बेलचा 1, चारपाई नवारी 1, खुरपा 2, चारपाई प्लाई 30 हैं।
इस प्रकार सामान को क्रय करने के इच्छुक हैं से अनुरोध है कि वह उपरोक्त निर्धारित तिथि व समय पर पुलिस लाइन कुल्लू में उपस्थित हो। नीलामी की निम्नलिखित शर्ते होंगी।
नीलामी आरंभ होने से पहले बोलीदाता को धरोहर के रूप में एक हजार रुपए जमा करवाने होंगे। जिस बोली दाता की बोली स्वीकार होगी उसे बोली के तुरंत बाद पूर्ण राशि संबंधित अधिकारी के पास जमा करवानी होगी। नीलाम किए गए सामान को उठाने की अनुमति पूरी राशि जमा करवाने के उपरांत ही दी जाएगी।
तथा नकारा समान बोलीदाता को 24 घंटे के अंदर- अंदर पुलिस लाइन कुल्लू से अपनी व्यवस्था से उठाना होगा।
नीलाम किये गए सामान का निरीक्षण बोली शुरू होने से एक घंटा पहले किया जा सकता है। अधोहस्ताक्षरी को उचित बोली को स्वीकार या अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार होगा।