सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
जिला कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये अभियान के तहत बंजार पुलिस ने एक ब्यक्ति से 3 किलो 92 ग्राम चरस बरामद की है। एएसपी कुल्लू सागर चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रभारी बन्जार राम लाल पुलिस टीम के साथ सिधवां पलाहच रोड पर नाकावन्दी कर रहे थे।
समय करीव 3.50 वजे शाम पलाहच की तरफ से एक मोटर साईकल न0 HP 49-2938 आया जिसमें मोटर साईकल चालक अकेला वैठा था। पुलिस ने मोटर साईकल को रोकने का ईशारा किया तो मोटर साईकल चालक ने वाईक रोकी दी।
मोटर साईकल चालक ने मोटर साईकल की टैंकी में रखे कैरी वैग को उठाकर नाली की तरफ फैंका दिया। पुलिस ने कैरी बैग को अपने कब्जे में ले लिया जब शक के आधार पर गवाहो के सामने बैग की तलाशी ली तो बैग के अन्दर 3 किलो 92 ग्राम कैनाविस/चरस हुई।
ब्यक्ति की पहचान जोगिन्द्र सिंह पुत्र श्री हरि राम गांव कालर डाकघर भद्रवाड़ तहसील व थाना सरकाघाट जिला मण्ड़ी हि0प्र0 व उम्र 51 साल से की गई जबकि उक्त ब्यक्ति किराये के मकान में सिधंवा रहता है।
आरोपी के खिलाफ थाना बन्जार मे ND&PS अधिनियम के मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मुकदमें की तफतीश जारी है।