सुरभि न्यूज़ डेस्क
आनी कुल्लू
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए आनी पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को दो किलो 150 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है
मिली जानकारी के अनुसार आनी पुलिस की टीम ने बानीगाड़ के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक युवक बाइक पर सवार हो आया। पुलिस टीम द्वारा उसकी पीठ पर उठाए बैग की तलाशी लेने पर उसमें से दो किलो 150 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय गौतम उर्फ लक्की पुत्र नरेश कुमार गांव घड़ोग डाकघर ओछघाट तहसील, थाना व जिला सोलन के तौर पर हुई है।
डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।