जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने निष्पक्ष चुनाव के लिए किए निर्देश जारी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

केलंग
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 21- लाहौल स्पिति (अ0ज0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (लाहौल क्षेत्र) में निर्वाचन प्रक्रिया की देख-ंरेख के लिये भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अमित संजय गुराव को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने देते हुए बताया कि निर्वाचन से संबन्धित किसी मामले में उनसे कोई जानकारी या शिकायत अपेक्षित हो तो उनसे व्यक्तिगत रूप में न्यू सर्किट हाऊस के सैट न0-ं2 में मिल सकते है। इसके अतिरिक्त दूरभाष न0
01900-202088 या मोवाईल न0 70181-89990 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। जिला दण्डाधिकारी लाहौल स्पिति सुमित खिमटा द्वारा

दिनांक 14 अक्तूबर से सम्पूर्ण जिला में धारा 144 लागू कर दिया गया था। हिमाचल प्रदेश  विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने एवं स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने हेतू सभी आग्नेय शस्त्र धारकों को शिघ्र अपने आग्नेय शस्त्र नजदीकी थानों में जमा करवाएं।

इस संदर्भ में धारा 144 को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पिति मानव वर्मा ने आज सभी लाहौल वासियों से अपील की है कि वे शिघ्र अति शिघ्र अपने आग्नेय शस्त्र नजदीकी पुलिस थाना में तत्काल जमा करवाएं।

उन्होनें यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपना आग्नेय शस्त्र जमा नहीं करवाता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट के अंतर्गत  धारा 188 भारतीय दंड संहिता दर्ज की जाएगी तथा शस्त्र अनुज्ञप्ति को निरस्त किया जाएगा जिसके लिये वह स्वंय उत्तरदायी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *