सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग, 20 अक्तूबर।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पिति सुमित खिमटा ने आज केलंग में जानकारी देते हुए बताया कि आम चुनाव के संबन्ध में आदर्श आचार संहिता के उलंघन के विशिष्ठ मामलों पर विचार करने के लिये रिर्टनिंग अधिकारी के हैंड बुक के अध्याय 10 के पैराग्राफ में निहित निर्देशों का अनुसरण करते हुए हिमाचल प्रदेष विधान सभा-22 के लिये 21- लाहौल स्पिति (अ0ज0जा) विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने
वाले राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिये, जिला स्तर पर एक स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है।
उन्होनें बताया कि इस कमेटी के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी होगें। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पिति, सहायक निर्वाचन अधिकारी (उपमंडलाधिकारी) उदयपुर, पंजीकृृत राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव, विधान सभा का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याषी व जिला लोक सम्पर्क अधिकारी इसके सदस्य होगें।
उन्होनें कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिये इस कमेटी की बैठक आवश्यकतानुसार आयोजित की जाएगी तथा पहली बैठक का
आयोजन 29 अक्तूबर को किया जाएगा।