सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्मंदर नगर
जिला मंडी के जोगिंद्रनगर बाजार में मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने राह चलते मां और उसके दो बच्चों को रौंदकर फरार हो गया। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि मां और उसके दो बच्चों सड़क से जा रहे थे कि एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने तीनों को रौंदकर फरार हो गया। तीनों घायलों को लोगों ने जोगिन्दर नगर अस्पताल पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान मां ने दम तोड़ दिया है। मृतका की पहचान अंजू देवी निवासी तोबड़ी जोगिंद्रनगर के रूप में हुई है जबकि घायल बच्चों की पहचान कार्तिक(5) और बंधु(3) के रूप में हुई है जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है। मौके पर नामांकन के बाद स्थानीय विधायक प्रकाश राणा अस्पताल पहुँचकर मृतका अंजू देवी के प्रति गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए घायल बच्चों का कुशल क्षेम जाना। परिजनों व स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए आरोपी चालक को तुरंत पकड़ने की मांग की है।