सुरभि न्यूज़
केलंग
रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी (ना) केलंग प्रिया नागटा की अध्यक्षता में 21-लाहौल स्पिति (अ0ज0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक दलों के लिये ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट के बारे में प्रथम रेन्डेमाईजेषन की प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रिया नागटा ने राजनैतिक दलों को रेन्डेमाईजेषन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय यारपा, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अषोक कुमार, नोडल अधिकारी एम0सी0सी0 रोहित षर्मा, तहसीलदार चुनाव, महेन्दर ठाकुर, मनीश प्रभाकर तथा जिला सूचना केन्द्र के प्रभारी प्रतुल भी उपस्थित रहे।