लोकतंत्र की मजबूती के लिए 12 नवम्बर को सभी करें मतदान-डॉ. मुकुल शर्मा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

जोगिन्दर नगर

मतदाता जागरूकता को लेकर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में कॉलेज इलेक्ट्रॉल क्लब, एनएसएस तथा रोवर्ज रेंजर क्लब के सहयोग से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस मौके पर उपस्थित कॉलेज विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. मुकुल शर्मा ने कहा कि आगामी 12 नवम्बर को निर्धारित हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का जरूर इस्तेमाल करें। उन्होने कहा कि चुनाव में एक-एक मत अति महत्वपूर्ण होता है तथा यही मत उम्मीदवारों की हार व जीत तय करता है, ऐसे में सभी नागरिक अपने संवैधानिक अधिकारों का जरूर इस्तेमाल करते हुए 12 नवम्बर को मतदान में अपनी भागीदारी अवश्य दर्ज करवाएं।
उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज में बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जो पहली बार मतदाता सूची में पंजीकृत हुए हैं। उन्होंने सभी नए मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जरूर मतदान करने का आह्वान किया। साथ ही समाज के दूसरे लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने का भी आह्वान किया।
स्वीप कार्यक्रम के समन्वयक एवं सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की कॉलेज विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही 12 नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के माध्यम से भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया।
भाषण प्रतियोगिता में मनीषा पहले, अनामिका दूसरे तथा प्रियांशु रहे तीसरे स्थान पर
सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा पहले, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा अनामिका दूसरे तथा बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा दीपाली व कैलाश ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कॉलेज की प्राध्यापक प्रो. विधु भारद्वाज, प्रो. कमुदी तथा प्रो. परिणीता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सभी विजेता विद्यार्थियों को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर पर कॉलेज प्राध्यापक प्रो. नवीन सूद, प्रो. मोहिनी, प्रो. विधु भारद्वाज, प्रो. कमुदी शर्मा, प्रो. नवीन राठौर, प्रो. परणिता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *