सुरभि न्यूज़
आनी
आनी खण्ड की बुछेर पंचायत के दुर्गम गांव तराला में शुक्रवार को पेगी सागर व नरोत्तम के दो दो मंजिला रिहायशी मकान जलकर राख हो गए। जिसमें प्रभावित परिवारों का करीब 80 लाख का नुकसान हुआ है।
इस अग्निकांड में पेगी सागर नामक प्रभावित की दुधारू गाय भी काल का ग्रास बन गई। अग्निकांड से प्रभावित हुए परिवारों की मदद के लिए क़ई समाज सेवी, सेवार्थ अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।
रविवार को बटाला गांव के समाजसेवी घनश्याम शर्मा तथा थबोली गांव के समाजसेवी आशीष शर्मा ने हिम संस्कृति के अध्यक्ष शिवराज शर्मा सहित प्रभावित गांव का दौरा किया और अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी और उन्हें इस असहनीय दुःख को सहने के लिए ढांढस बंधाया।

समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने प्रभावित पेगी राम व नरोत्तम को सहायता के तौर पर अपनी ओर से दस दस हजार रु की सहायता राशि और समाजसेवी आशीष शर्मा ने प्रभावितों को राशन पानी के अलावा गर्म जैकेट वितरित किये।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अग्निकांड से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राजनीति से जुड़े लोग और अन्य संस्थाएं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आगे आएं।
हाल ही के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी परस राम और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. इन्द्र पॉल ने भी अपने समर्थकों सहित प्रभावित गांव का दौरा किया और प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए उन्हें अपनी तरफ से दस दस हजार रु की सहायता राशि प्रदान की।