सुरभि न्यूज़
करसोग, मंडी
जिला मंडी के करसोग उपमंडल के तहत बुधवार देर रात एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से दो लागों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर तौर पर घायल हो गया है।
घायल ब्यक्ति को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक करसोग उपमंडल के तहत पांगणा उप तहसील में शाना लच्छाधार संपर्क मार्ग पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई।
हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। इस हादसे में तीनों गंभीर तौर पर घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा तीनोें को कार से निकाल कर
घायलावस्था में करसोग अस्पताल लाया गया।
लेकिन इस बीच रास्ते में दो घायलों ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने भी दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान 38 वर्षीय संतराम निवासी गांव चनहला व 40 वर्षीय जयंती निवासी गांव शाना करसोग जिला मंडी के तौर पर हुई है।
जबकि घायल व्यक्ति की पहचान नंदलाल निवासी करशाल करसोग के तौर पर हुई है।
उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उपाचर के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।