Listen to this article
सुरभि न्यूज़
मनाली
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला और इंडियन टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस द्वारा आयोजित चार दिवसीय कांफ्रेंस के दूसरे दिन शोधकर्ताओं ने सिस्सु में देश व हिमाचल प्रदेश में पर्यटन संभावनाओं को लेकर मंथन किया।
देश भर से आए शिक्षाविदों और शोधार्थियों का कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन का सत्र सिस्सु लाहौल में हुआ।
इस दौरान सत्र के विशेष अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल रहे।
कुलपति ने कहा कि लाहौल स्पीति अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देशभर में जाना जाता है। इस स्थान पर पर्यटन की अपार संभावनाएं है जिससे लाहौल स्पीति को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी तथा स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इस दौरान उन्होंने कांफ्रेंस में आए सभी लोगों से भी कहा कि सभी लाहौल स्पीति के बारे कुछ कुछ अनुभव साझा करें ।
ताकि सभी अनुभवों को एकत्रित करके उसे किताब का रूप दिया जाए । यह किताब यहां आने वाले पर्यटकों के लिए लाभदायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के प्रयासों से यहां कि खूबसूरती बरकरार है।
इस दौरान देश विदेश से आए लगभग 150 को तकनीकी सत्र के साथ साथ सिस्सु और मनाली भ्रमण के लिए ले जाया गया ।
कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन के सत्र में प्रो संदीप , प्रो दीपक राज , प्रो प्रशांत गौतम ने भी लाहौल स्पीति में पर्यटन के संदर्भ अपनी बातें साझा की।
कांफ्रेंस में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो विशाल सूद, पर्यटन विभाग के डीन प्रो सुमन शर्मा और विभागाध्यक्ष डॉ आशीष नाग मौजूद रहे।