सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बंजार/कुल्लू
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सिकंजा कसते हुए बंजार पुलिस ने 15.28 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवकों को धर दबोचा है।
पुलिस अधीक्षक शाक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बंजार के अन्तर्गत पुलिस टीम ने चिलाधार मोड़ पर नाकाबन्दी के दौरान एक अल्टो न0 HP01K 7177 की नियमानुसार तलाशी ली तो चालक सहित तीन युवकों के कब्जे से 15.28 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद कर तीनो को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों कि पहचान चालक मनी राम (26 बर्ष) पुत्र नोक सिंह निवासी गांव थ्रिम्वला डा0 बन्जार, जगदीश (30 बर्ष) पुत्र रोशन लाल निवासी गांव कनौण डा0 अनाह तह0 बन्जार व दमन नेगी (20 बर्ष) पुत्र तोष नेगी गांव तून डा0 वाहू तह0 बन्जार के तौर पर हुयी है।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बंजार में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी कार्यवाही जारी है।