सुरभि न्यूज़ बुरो
सुंदरनगर (मंडी)
सुन्दर नगर उपमंडल मुख्यालय के तहत मंडी-बिलासपुर फोरलेन पर जड़ोल में बाइक पर घर लौट रहे एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग में कार्यरत रामचंद पुत्र किशन राम गांव एवं डाकघर खुराल उम्र 58 वर्ष सोमवार शाम को बाइक पर सवार होकर सुंदरनगर से अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान जड़ोल के पास पहुंचते ही एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे रामचंद की ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक चालक कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।