सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग
विधायक रवि ठाकर अपने प्रवास के दौरान उपमंडल उदयपुर के त्रिलोकनाथ में केफेटेरिया एवं पार्किंग का शिलान्यास किया । उन्होनें कहा कि इस के निमार्ण पर एक करोड़ 52 लाख रूपये व्यय किये जाऐेगें । विहाड़ी में 48 लाख 97 हजार रूपये की लागत से पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया। यह योजना एक वर्ष में तैयार होकर जनता को समर्पित की जाऐगी। इसके पश्चात पीमल ग्राम पंचायत में 49-91 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाली पेयजल योजना का भी आधार शिला रखी । उन्होने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा बताया कि यह योजनाऐं शीध्र तैयार कर के जनता को समर्पित की जाऐगी। इस दौरान विधायक ने लोगों की जन समस्याऐं भी सुनी तथा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को शीध्र निपटाने के निर्देश दिये । इस अवसर पर उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला उदयपुर में खेलकूद प्रतियोगिता के सामापन समारोह पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधायक ने जिला स्कूली क्रीडा संद्य को एक लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।