सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
चंबा
ग्रामीणों ने विकास खंड चंबा के तहत आने वाली मसरूंड पंचायत में स्थित डाकघर के कर्मचारी (डाकपाल) के पास विभिन्न स्कीमों के तहत जमा करवाई गई लाखों की धनराशि के गबन के आरोप लगाए हैं।
क्षेत्र के करीब 250 ग्रामीणों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे आवर्ती जमा, सुकन्या निधि समेत अन्य स्कीमों के तहत धनराशि जमा करवाई जो करीब 50 लाख बनती है।
इतना ही नहीं, धनराशि जमा करवाने के बाद डाक कर्मचारी ने बाकायदा जमा बुक में इंद्राज कर डाकघर की मुहर भी लगाई है लेकिन, हैरानी की बात यह सामने आई कि डाकघर के असल रिकॉर्ड में धनराशि ही दर्ज नहीं हो पाई है।
गरीबों की मेहनत की कमाई को जमा करने के बजाय डाक कर्मी ने इसका गबन कर दिया। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर डाक कर्मी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत मसरूंड के उपप्रधान तिलक राज ठाकुर समेत प्रभावित ग्रामीणों राकेश कुमार, उत्तम चंद, डिंपल ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, राज कुमार, आशु कुमारी, राजेश कुमार, कमलेश कुमार, मनीष कुमार तथा हेमराज ने बताया कि ग्रामीण डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत पाई-पाई इकट्ठा कर जमा करवाई है।
बावजूद इसके असल रिकार्ड में धनराशि जमा ही नहीं हो पाई है। बहराहल, प्रभावितों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर प्रधान डाकघर चंबा, उप डाकघर पुखरी और डाकघर मसरूंड में तैनात अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
डाकघर चंबा के सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार ने बताया कि उनके पास ग्रामीणों की शिकायत पहुंची हैं। विभाग अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहा है। डाक विभाग ने डाकपाल के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने खबर की पुष्टि की है। बताया कि मामले की निष्पक्षता से जांच करवाई जाएगी।