चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ का जमा दो परीक्षा परिणाम रहा शतप्रतिशत

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

गत दिन घोषित हुए जमा दो के परीक्षा परिणाम में जिला मंडी की चौहार घाटी के अंतर्गत आने वाली सबसे पीछली व अति दुर्गम पंचायत खलैहल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ की तीन छात्राओं ने इस परिणाम में अपनी होनहारी का परिचय दे दिया है। पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानचार्य वीर भद्र सिंह ने बताया कि उनकी पाठशाला की आर्ट विषय की तीन छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पाठशाला की श्रेष्ठा पुत्री चमारू राम ने कुल 500 अंकों में से 456, दिव्या पुत्री चन्द्र शेखर ने कुल 500 अंकों में से 448 तथा विशालनी पुत्री शालोचना देवी ने कुल 500 अंकों में से 432 अंक प्राप्त कर अपनी पाठशाला में क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पाठशाला में जमा दो का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है। इन तीनों छात्राओं ने इस परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त कर अपना, अपनी पाठशाला, समूची घाटी तथा अपने माता तथा पिता का नाम रोशन किया है। इन तीनों छात्राओं द्वारा इस मुकाम को हासिल करने के लिए पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य वीरभद्र सिंह ने इन तीनों छात्राओं तथा उनके माता तथा पिता को बधाई दी है तथा इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *