सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल में पांच जून को विश्व स्तरीय पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर तथा पोलिंग पंचायत की प्रधान शालू देवी ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार घाटी की सभी सात पंचायतों बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़, धरमान, मुल्थान, लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग में पंचायत स्तर तथा स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर संयुक्त रूप से वन विभाग द्वारा दिए गए विभिन्न प्रकार के दस-दस पौधों को वन भूमि में सुरक्षित स्थान पर रोपे गए। उन रोपित किए सभी पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया।