छोटा भंगाल के लोहारडी की छात्रा दुर्गा देवी का कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

राज्यकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी की छात्रा दुर्गा देवी का 14 वर्षीय  कबड्डी नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। एक दिसंबर से बिलासपुर में कबड्डी का कोचिंग कैंप होगा,  जो कि 7 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें दुर्गा कबड्डी के बारिकियां सीखेगी ओर 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक महाराष्ट्र अमरबती में 14 वर्षीय नेशनल कबड्डी वर्ग मैं हिमाचल प्रदेश की ओर से अपनी टीम मैं खेलेगी। दुर्गा देवी छोटा भंगाल की अति दुर्गम क्षेत्र के सबसे दुर्गम गांव भूजलिंग की रहेने वाली है। इस क्षेत्र मैं न तो सड़क की सुविधा न ही खेल का मैदान है फिर भी इस क्षेत्र में कबड्डी के बहुत अच्छे खिलाड़ी राज्य स्तर तक अपना नाम चमकाते है। दुर्गा देवी के नेशनल प्रतियोगिता में चयन होने पर इस घाटी मैं खुशी की लहर है। स्कूल प्रधानाचार्य अमी चंद ठाकुर ने बताया की दुर्गा देवी का इस वर्ष अंडर14 मैं  तीसरा स्टेट था ओर इसका ब्लॉक, ज़िला स्तर, राज्य स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन होने के कारण नेशनल में चयन हुआ है। प्रधानाचार्य आमी चंद ठाकुर ने स्कूल के डीपीई विकास ठाकुर, स्कूल के सभी अध्यापक और इस घाटी के लोगों को बंधाई देते हुए आशा जताई है कि  दुर्गा देवी आगामी नेशनल खेल मैं भी अपना प्रदेश और स्कूल का नाम रोशन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *