सुरभि न्यूज़
शिमला/जोगिंदर नगर
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के तहत सुन्नी-लुहरी सड़क मार्ग पर खैरा प्रोजैक्ट के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग बागा से ट्रक सीमेंट लेकर रामपुर गया था। जहां से ट्रक खाली करके सुन्नी की ओर आते समय ट्रक खैरा नामक स्थान पर ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया।
इस हादसे में ट्रक चालक 52 वर्षीय प्रेम चंद पुत्र कर्म चंद निवासी गांव सूजा, जोगिंद्रनगर जिला मंडी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी में स्वार दाड़लाघाट जिला सोलन के गांव पारनू निवासी 27 वर्षीय जयपाल पुत्र शीश राम घायल हो गया।
उसे तुरंत सुन्नी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। लेकिन आईजीएम सी में पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।