साहित्य : कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक संगोष्ठी में चिट्टा नशे के प्रति युवयों क़ो किया सचेत 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

बिलासपुर, 10 फरवरी

कल्याण कला मंच बिलासपुर की मासिक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम पंचायत औहार के सभागार में किया गया, जिसमें स्थानीय पंचायत की प्रधान प्रेम लता ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि उप प्रधान रणजीत वर्धन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की आगाज मां शारदे और काले बाबा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के उपरांत किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जीत राम सुमन ने की जबकि विजय कुमारी सहगल ने अपनी मधुर आवाज में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए कवियों – साहित्यकारों ने अपनी बेहतरीन रचनायें प्रस्तुति की। कार्यक्रम का आगाज नन्ही शगुन ने हम पंछी उन्मुक्त गगन के गीत सुनाकर किया। बी एल लखनपाल ने “मोर मुकुट रंग कालेया वो मन मोह लया कुंडलां वालेया ” लोकगीत सुनाया। सरस्वती शर्मा ने “बड़ा होया निक्का सब्बी जो चढ़ेया चिट्टा” नशे पर प्रहार किया जबकि बुद्धि सिंह चंदेल ने “आओ मिलकर दुआ करें सब और क्षेत्र की खुशहाली की रचना सुनाई। कुमारी आशा ने “उड़ती उड़ती सी मेरे गांव में इक खबर आई कि यहां वहां सड़कों का जाल बिछ जाएगा सन्देश दिया जबकि तेज राम तेजस ने “मौन भी इक भाषा है बोलते सब है समझ कोई पाता है” मन के भावों क़ो उजागर किया। श्याम सुंदर सहगल ने “अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खत्म” रचना सुनाई जबकि अनेक राम सांख्यान ने “किसी को प्यार का नशा किसी को हार का” कवता सुना कर सोचने पर मजबूर किया। कौशल्या देवी ने “मां-बाप के लिए पतवार है बेटा” अपने बच्चों के प्रति भाव ब्यक्त किए  जबकि चिंता भारद्वाज ने “इस जग बिच आई के ओ बंदेया तैं क्या लैणा” अपनी रचना सुनाई। हुसैन अली ने “उसकी नज़रों में सब थे वो सब की नजरों में था “, कर्मवीर कंडेरा ने “लिख दी थी तकदीर अपनी ” , शिवनाथ सहगल ने ” गर तुम भूला न दोगे सपने ये सच ही होंगे ” , चन्द्र शेखर पंत ने ” सियासतें आएंगी जाएंगी पर संघर्ष ही जीवन है ” , विजय कुमारी सहगल ने ” मंजिल है दूर रास्ता है कठिन ” , सुखराम आजाद ने ” आजा घर परदेशी बलमा तुझको अंग लगा लूं मैं ” , रविन्द्र नाथ भट्टा ने ” जब कुछ होश संभाला हमने अपने को वन में पाया ” , अमर नाथ धीमान ने ” गहरा लोकों झीलां रा पाणी म्हारे ब्लासपुरा ” , पूजा ने ” चल मेरी जिंदे नवीं दुनिया बसाणी डूबी गये घर बार ” , रवीन्द्र ठाकुर ने ” जो जो शामिल था साजिश में मुझे सब मालूम है ” , तृप्ता कौर मुसाफिर ने ” निकिया जिदां बड़ा साका ए रूह है नुरानी जी ” , पुजा और उसकी सहेलियों ने ” ओ कान्हा अब तो मुरली की सुना दो तान ” , सुरेन्द्र मिन्हास ने ” दरयावा पारा ते आई जणेत कई लंघे चौक कई टप्पे गेट ” , जीत राम सुमन ने ” इक्क बार मैं सुक्खी जातर संजूए खातर धूप जगाया मत्था टेकया ” सबने अपनी रचनाएँ सुना कर भावविभोर कर खूब तालियां बटोरी।

इस कार्यक्रम में औहर पंचायत की प्रधान प्रेम लता ठाकुर और उप प्रधान रणजीत वर्धन ने पंचायत द्वारा चिट्टा और अन्य नशे के विरुद्ध चलाए अभियान में साहित्यिक और सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग मांगा। रंजीत वर्धन ने कहा कि हिमाचल में आज चिट्टे का बोलबाला है तथा युवा वर्ग इस नशे की चपेट में आ रहा है जिससे हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार होता जा रहा है।

उन्होंने तमाम संस्थाओं से आग्रह किया कि नशे ख़त्म करने के लिए आगे आए तथा अपनी पीढ़ी को बचाने का प्रयास करें। इसके उप्रांत अध्यक्ष जीत राम सुमन ने संगोष्ठी में उपस्थित सभी लेखकों, साहित्यिक विद्वजनों और स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने मंच की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रस्तावित बाल कविता संग्रह का कार्य अंतिम चरण पर है और इसके पश्चात कहलूर के कलाकार कलमकार पुस्तक पर कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *