सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित ढालपुर मैदान में खेलों के माध्यम से नगर परिषद कुल्लू के द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया।
स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर अभियान के तहत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 के पार्षद शालिनी राय भारद्वाज और नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 की पार्षद अमीना राजगौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बीते दिनों मुख्यमंत्री के द्वारा इस अभियान को पूरे प्रदेश में लागू किया गया हैं।
नगर परिषद कुल्लू भी स्वच्छ शहर समृद्ध शहर अभियान के तहत दिए गए बिंदुओं पर कार्य करने में जुट गई है।
ढालपुर मैदान में आयोजित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए इस खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी दौड़, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल्लू नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 की पार्षद अमीना राजगौर ने कहा कि समृद्ध शहर स्वच्छ शहर अभियान के तहत अब लोगों को खेलों के माध्यम से भी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ताकि नगर परिषद को लोग पूरी तरह से स्वच्छ बनी रह सके।
वहीं शालिनी रॉय भारद्वाज ने कहा कि नप के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने खेलों के साथ यहां पर आम जनता को भी संदेश दिया गया कि वह अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग तरह से निस्तारण के लिए भेजें। ताकि नगर परिषद को भी कूड़ा निष्पादन में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।