सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के पंचायत घर बरोट में आपदा जोखिम से निपटने के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन शनिवार के दिन उपमंडलाधिकारी नागरिक सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आए हुए स्वयंसेवक को आपदा के समय किस तरह से प्रक्रिया करें के बारे में जागरूक किया। 13 फरवरी से 15 फरवरी तक ग्राम पंचायत लपास व पंचायत खलैहल के लोगों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिला की दूरदराज क्षेत्र की पंचायत में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण में सामुदाय को सशक्त बनाना और आपदा जोखिम को कम करना था। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जिला प्रशासन के द्वारा इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसके लिए लोगों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।|
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में चौहार घाटी की दो पंचायतों के 30 स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। इन स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। आपदा प्राधिकरण मंडी के प्रशिक्षक जिला सर्व समन्वयक अमरजीत सिंह ने आपदा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
समापन समारोह के मुख्यातिथि सुरजीत सिंह ने शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इस मौके पर टिक्कन तहसील के नायव तहसीलदार जोगिन्द्र सिंह, कानूनगो सीता देवी, बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर, सचिव श्रवण कुमार, लपास पंचायत के सचिव मान सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।