बंजार बस अड्डे के नवीनीकरण के लिए 1.01 करोड़ व 2.7 करोड़ रु की लागत से मिलेगी बंजार को बहुमंजिला पार्किंग

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, कुल्लू ।
मुरम्मत व नवीनीकरण के लिये 1 दशक से भी अधिक समय से तरस रहे बंजार बस अड्डे के निर्माण के बाद से लेकर अब तक पहली बार इस बस अड्डे की मुरम्मत व नवीनीकरण के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। बंजार घाटी के केंद्र बिन्दु में स्थित यह बस अड्डा स्थान की तंगी व बेतरतीब रख-रखाब के कारण क्षेत्र की जनता के लिये सुविधा कम व परेशानी का सवब बना हुआ है व प्रतिदिन हजारों लोग इस बस अड्डे के जरिये क्षेत्र मे आवागमन करते हैं, अत: इस बस अड्डे का नवीनीकरण लगभग 1 दशक से ज्यदा समय से प्रतीक्षित था।
आज विधानसभा में विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी के सवाल के जवाब में माननीय उद्योग मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बंजार बस अड्डे के निर्माण के बाद से लेकर इस बार प्रदेश की जयराम सरकार ने पहली बार इस बस अड्डे के नवीनीकरण के लिए बजट का प्रावधान किया है। युवा विधायक बंजार ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि बंजार बस अड्डे में शौचालय की समस्या का स्थाई समाधान कर लिया गया है व मुवलिक 12,13,500 रु0 का शौचालय निर्माण कार्य भी ठेकेदार को आबंटित कर दिया गया है। निर्माण के बाद से लेकर अब पहली बार रंग-रोगन व गेट निर्माण के लिए भी मु0 18,59,100 रु0 का कार्य भी ठेकेदार को आबंटित किया जा चुका है व कार्य इस समय प्रगति पर है और जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बस अड्डे पर पेबर बिछाने हेतु मु0 70,96,800 रु0 का प्रावधान किया जा चुका है व ठेकेदार को कार्य आबंटित कर दिया गया है। विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी ने कहा कि बस अड्डे सबंधी इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही विधानसभा में विधायक सुरेन्द्र शौरी के एक अन्य सवाल के जवाब में माननीय उद्योग मंत्री ने जबाव देते हुए कहा कि बंजार बस अड्डे के साथ लगती खाली भूमि पर मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण के लिए मु0 2,70,31,000 रु0 के प्राक्लन की प्रशासनिक स्वीकृति भी हिमाचल प्रदेश शहरी परिवहन तथा बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदान कर दी गई है। युवा विधायक ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि आगामी माह में इस पार्किंग के निर्माण कार्य की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर ली जाएगी। विधायक ने कहा कि इस नव निर्माण के साथ इस बस अड्डे के सौंदर्यीकरण व रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। युवा विधायक ने प्रदेश की जयराम सरकार का इस बहुप्रतिक्षित नवीनीकरण के लिये एक साथ इस बड़ी स्वीकृति के लिए आभार जताया।