सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी फीडर सेऊबाग तथा बवेली के आवश्यक मुरम्मत एवं रख-रखाव कार्य के कारण 25 मार्च, 2022 को प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक गांव सेऊबाग, काईस, राउगी, बाशिंग, बवेली, बंदरोल, ब्यासर, शांगरीबाग, जवाणी-रोपा, चौकी डोभी, गाहर, प्रेमगढ़ तथा लुगगड्भट्टी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान असुविधा के लिए उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।