सुरभि न्यूज़ चम्बा। अनाथ बच्चों की संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए संबंधित सभी विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित बनाया जाए। उपयुक्त डीसी राणा ने बाल संरक्षण समिति की बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला में 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चों की पहचान करने को लेकर उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से 15 अप्रैल तक अपडेटेड सूचना एकत्रित करने को कहा। उपायुक्त ने यह निर्देश भी दिए कि राजस्व विभाग द्वारा शत-प्रतिशत सुनिश्चित बनाया जाए कि भूमि का इंतकाल संबंधित अनाथ बच्चे के पक्ष में समय पर हो। उन्होंने इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने को भी कहा। उपयुक्त ने संस्थान के साहो स्थित आश्रम के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश देते हुए संपर्क मार्ग को भी जल्द पक्का को कहा। विभागीय प्रतिनिधि ने बैठक में अगवत किया कि ज़िला में पांच बाल देखरेख संस्थानों के तहत 235 बच्चों की कुल उपलब्ध क्षमता के तहत वर्तमान में 122 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं तथा गैर संस्थागत देखरेख योजना के तहत बाल-बालिका सुरक्षा योजना के तहत गत वर्ष 33 बच्चों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह वर्तमान में 32 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। चाइल्डलाइन चंबा के माध्यम से बाल विवाह से संबंधित मामलों को रोकने के लिए निर्देश देते कहा कि बाल विवाह से संबंधित मामलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से फॉलोअप व्यवस्था को और पुख्ता किया जाना सुनिश्चित बनाया जाए। उपायुक्त ने पोस्को अधिनियम के तहत जानकारी व जागरूकता गतिविधियों को और बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी जारी किए । बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ करण हितेषी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बालकृष्ण शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सुमेश कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा शिवदयाल , समन्वयक चाइल्डलाइन चंबा कपिल शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक चंबा पुनीत महाजन, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा नीना सहगल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
2022-03-24