खण्ड स्तरीय अंडर -19 खेल कूद प्रतियोगिता में आदर्श विद्यालय आनी ओवर आल विजेता

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
सी आर शर्मा
जिला कुल्लू में कोरोना काल के दो साल बाद स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो रही हैं। आनी खण्ड मुख्यालय के साथ लगते विश्लाधार क्षेत्र  की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिगेड में 23 जून से अंडर-19 खंड स्तरीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में आनी खंड की जमा दो स्कूलों के करीब 300 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया। इसके तहत खिलाड़ी कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन और खो-खो में दमखम दिखाया। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता को में आदर्श विद्यालय आनी के प्रतिभागियों ने अपना परचम लहराया। आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य  अमर चंद चौहान ने कहा कि  प्रतिभागी विद्यार्थियों ने खो खो में पहला, वॉलीबॉल में दूसरा स्थान मार्च पास्ट में पहला स्थान प्राप्त किया। खंड स्तर पर विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल बहुत जरूरी है। इससे न केवल बच्चों का शारीरिक विकास होता है, बल्कि उन्हें खेलों के माध्यम से कई अन्य चीजें भी सीखने को मिलती हैं। आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य सभी स्टाफ  ने विजित प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रतिभागी विद्यार्थियों आनी खण्ड का प्रतिनिधित्व अब जिला स्तर पर करेगा।
अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में निरमण्ड स्कूल का रहा दबदबा
छोटी काशी निरमण्ड  स्थित राजमाता  शांति देवी राजकीय  आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में छात्र वर्ग की अंडर 19 खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसका विधिवत समापन हो गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 23 विद्यालय के 356 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समापन अवसर पर एसडीएम निरमण्ड  मनमोहन सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में निरमड  ने विनस पब्लिक स्कूल को हराकर वॉलीबॉल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया जबकि कबड्डी में भी विनस पब्लिक स्कूल और निरमण्ड के मध्य संघर्षपूर्ण मैच रहा जिसमें निरमण्ड ने बाजी मारी।
खो-खो खरगा का प्रथम और अरसू दूसरे स्थान पर रहा और बैडमिंटन मे समेज प्रथम बागीपुल द्वितीय स्थान पर रहा। मार्च पास में अरसू ने पहला स्थान हासिल किया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने छात्रों को ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है उन्होंने युवाओं से नशा से दूर रहने का भी आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगराज ठाकुर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  उपमंडल अधिकारी नागरिक निरमंड ने विजेता टीम को ट्राफी व प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व खेल प्रभारी व सेवानिवृत्त डीपी अमृत चद निरमण्ड  खंड के अंडर-19 खेलकूद प्रभारी दयानंद ठाकुर, दीपक भारद्वाज, स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष आज्ञानंद सहित विद्यालय के अध्यापक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *