सुरभि न्यूज़ बरोट
ख़ुशी राम ठाकुर
छोटा भंगाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान में दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आयुष ठाकुर सपुत्र रमेश कुमार व जमा दो के परीक्षा परिणाम में अमन सपुत्र केशव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्रों ने अपने माता–पिता व पाठशाला का नाम रोशन कर इतिहास रचा है। पाठशाला में कार्यरत अध्यापक लाल चंद शास्त्री ने बताया कि अमन ने जमा दो की परीक्षा में 500 अंको में से 449 अंक तथा दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आयुष ने 700 में से 649 अंक प्राप्त किए है। गौरतलव है कि दोनों छात्र एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के लड़के हैं। दोनों भाइयों की इस उपलब्धि के लिए उनके दादा विधू राम तथा उनके माता-पिता भारी प्रसन्नता ब्यक्त की है। पाठशाला के समूचे स्टाफ ने उन दोनों बच्चों को शुभ कामनाएं देते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाए की है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रामलाल ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों तथा स्कूल स्टाफ को शुभ कामनाएं दी हैं।