सुरभि न्यूज़ बरोट
ख़ुशी राम ठाकुर
छोटा भंगाल घाटी मे स्थित राजकीय महा विद्यालय मुल्थान में सत्र 2022-2023 बीए व बीकॉम प्रथम द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया 11 जुलाई से आरम्भ हो रहा है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विवरण पत्रिका व दाखिले से सम्बन्धित जानकारी महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। दाखिले की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। महाविद्यालय के कार्यवाह प्राचार्य भाग चंद ठाकुर ने बतया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय मुल्थान के कार्यवाह प्राचार्य भाग चंद- 8219554264, प्रो. होशियार सिंह – 7018204940, प्रो. सन्तोष कुमार – 7018953120, प्रो. मंजू वाला -9857833201 तथा प्रो. दीप्ती शर्मा -8580504696 नम्बरों से संपर्क कर सकते है।